डाॅ. अमित कुमार (जाॅन) ने करवा चौथ की छुट्टी पर शिक्षिकाओं को बुला कर काम करने वाले विधालयों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के लिए कहा उन्होंने स्पष्ट कहा यह महिला शिक्षकों का अधिकार है जिसे अक्सर मालिकों एवं प्रधानाचार्य एवं प्रधानाचार्या द्बारा हनन किया जाता है, विकासनगर ब्लॉक खण्ड शिक्षा अधिकारी विनीता कठैत से भी इस विषय को लेकर गंभीर रूप से सख्त कार्यवाही करने के लिए कहेंगे अक्सर सैंपियस स्कूल और सरस्वती स्कूल की बार बार शिकायतें सोशल मीडिया एवं न्यूज़ चैनलों द्बारा और समाचारपत्रों में पढ़ने को मिलती है यदि इस विषय पर कोई भी कार्यवाही नहीं की जाती तो खण्ड शिक्षा अधिकारी को भी जवाब देना पड़ेगा कि किन कारणों से वह इन विधालयों से शासनादेश और अन्य आदेश पालन नहीं करवा रही है। डाॅ. अमित कुमार (जाॅन) ने बताया इन सभी विधालयों का वह स्वयं शिक्षा अधिकारी के साथ बैठक करेंगे और भ्रमण भी करेंगे जिससे सभी व्यवस्था शासनादेश रूप में संचालित हो सके।
सैंपियस स्कूल की फिर शिकायत वायरल न्यूज़ चैनलों द्बारा शासनादेश का स्पष्ट उल्घन मालिकों द्वारा मनमानी एवं डाॅ. अमित ने जताई नाराजगी, शिक्षा अधिकारी तुरंत संज्ञान ले।
