Close

सेंट जाॅर्जस काॅलेज मसूरी देहरादून उतराखंड ने सीआईएसई खेलों में प्रतिभाग किया।

मसूरी के सेंट जॉर्जस काॅलेज के छात्राओं द्धारा सीआईएसई में भाग लेने पर कई पुरूस्कार जीते। 

विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता में विधालय के बच्चों ने भाग लिया जिसमें कई पुरूस्कार उनके द्धारा जीते गये।

मसूरी के इस काॅलेज का नाम खेलों की दृष्टि में सबसे ऊपर आता है पढ़ाई के साथ ही साथ खेल- कूद में इस काॅलेज के बच्चे अपना और विधालय का नाम रोशन करते हैं। कई पुरूस्कार जीत कर वह अपने जीवन में और आगे बढ़ते हुए समाज के लिए कुछ कर गुजरने की  हिम्मत रखते हैं।

सेंट जॉर्जस काॅलेज मसूरी पैट्रिसन ब्रदर्स द्धारा चलाया जाता है। आइरलैंड के सेंट पैट्रिक द्धारा इस संस्था की नीव रखी गई जिसमें कई धर्म संघीय ब्रदर्स के रुप में कार्यरत हैं। मसूरी, देहरादून, क्लेमेंटाउन, मेरठ, दिल्ली, गुरूग्राम, केरल, अन्य जगहों पर हैं। विदेशों में कई स्कूल हैं।

बच्चों द्धारा विभिन्न प्रकार की कला, शिक्षा, खेल, व प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया जाता है जिससे उनको भविष्य में किसी भी प्रकार की हर बात को आसानी से सहजता एवं सरलता से हल करने के गुण सीख लिए जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top