मेरा देश मेरा मुलक मेरा ये वतन शांति का उन्नति का प्यार का चमन इसके वास्ते निसार है मेरा तन मेरा मन ऐ वतन ऐ वतन ऐ वतन जाने मन जाने मन जाने मन।
एक सरकारी स्कूल जिसमें एडमिशन मिलने के लिए नेताओं की सोर्स लगाने पड़ रही है फिर भी एडमिशन नहीं मिल पा रहा है कुछ ऐसा हाॅल है इस सरकारी स्कूल का उतराखंड का एक विधालय जिसकी प्रधानाचार्या पूनम राणा है। इस विधालय की छात्र- छात्राओं की संख्या इतनी अधिक है कि दो पालियों में स्कूल को चलाने का निर्णय लिया गया है। जहाँ एक तरफ सरकारी स्कूलों के हाॅल बहुत बुरे हैं वहीं पूनम राणा ने सरकार का सर फर्क से ऊॅंचा कर दिया है। निरन्तर संख्या बढने के कारण यह कदम उठाना पड़ रहा है, जिससे कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रह जाए और उसका भविष्य अंधकार में ना पड़ जाए।