मोनफोर्ट न्यूज़ इंडिया अक्सर ऐसे प्रतिभावान लोगों को खोजता रहता है जिनका समाज में बहुत अमूल्य योगदान है।
देहरादून उत्तराखंड के प्रेमनगर के पास झाझरा क्षेत्र के रहने वाले है अनुराग बहुगुणा जिनके कंठ में माॅं सरस्वती का वास है, उनकी मधूर आवाज के लोग दिवाने हैं। अक्सर उन्हें कार्यक्रमों में सुना जा सकता है, उनकी मधूर आवाज के साथ ही साथ उनका मृदुल व्यवहार भी दूसरों का मन मोह लेता है, जब कभी भी वह कोई गीत गाते है तो तालियों की गड़गड़ाहट चारों तरफ सुनाई देती है, ऐसे प्रतिभाशाली गुणवान है अनुराग बहुगुणा जी, वह प्रेम नगर में बच्चों एवं युवाओं को संगीत भी सिखाते है। अनुराग का खुद का एक यूट्यूब चैनल है जिसपर जाकर आप उनकी मधूर आवाज सुन सकते हैं और साथ ही साथ उनका चैनल सबसक्राइब भी कर सकते हैं।