आपसी घरेलू बात में नाराज़ बेटे ने शक्ति नहर ढ़करानी में लगाई छलांग, पिता बेटे को बचाने को कूद पड़ा नहर में।
बिती रात शक्ति नहर ने एक परिवार के दो लोगों को अपने अंदर समाहित कर लिया पुलिस और गोताखोर विभाग एसडीआरअफ द्धारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, यूजीवीएनएल ढ़करानी पाॅवर हाउस के अधिकारी मौके पर तुरंत पहुँच गये। पुलिस को सूचना दी गई एवं सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जैसे ही इस बात की सूचना ग्रामिणों को लगी तो मौके पर सभी लोग पहुँच गये। बताया यह जा रहा है पिता और पुत्र दोनों में आपसी घरेलू बात को लेकर कुछ कहा सुनी हो गयी पिता बालकरम ( लगभग 51 ) एवं पुत्र शिव कुमार उर्फ सन्नी (लगभग 29 ) निवासी, हरीपुर, हरबर्टपुर देहरादून उतराखंड के हैं। पुत्र के शक्ति नहर में छलांग लगाने पर उसे बचाने के लिए पिता ने भी तुरंत छलांग लगा दी लेकिन पानी के तेज बहादुर के कारण दोनों का पता नहीं चला। यूजीवीएनएल ढ़करानी पाॅवर हाउस के अधिकारियों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई मौके पर तुरंत सीओ भास्कर लाल शाह एवं एसएसआई संजीत कुमार एवं एसडीआरअफ की टीम पहुँच कर सर्च ऑपरेशन चलाया परन्तु अभी तक कोई खबर नही मिली। परिवार के बाकी सदस्य बाहर गये हुए थे ऐसा ग्रामिणों द्धारा बताया गया है।