15 अगस्त की बधाई डाॅ. अमित कुमार (जाॅन) ने सभी देशवासियों को दी और अपने देश प्रेम के लिए वह हर पल हर दम और हर समय तैयार रहते हैं। उनका संदेश सभी धर्मों और सभी समुदाय के लोगों से है कि राष्ट्र प्रेम हमेशा हर चीज से ऊपर है। बचपन से एक ही सपना था कि वह भी सेना में भर्ती होकर, एक डाॅकटर बनकर अपने देश की आर्मी के जवानों की सेवा करें। वह आज के युवाओं को यही संदेश देते है कि आपको आजादी मिल चुकी है और अब हमें इसानों से नहीं बल्कि अशिक्षा, गरीबी, भ्रष्टाचार, गुलामी, और नफरत जैसी जंजीरों को तोडना है और आजाद होना है, अपने देश, परिवार, समुदाय, समाज और संसार के लिए कुछ करना है, जब देश का युवा खुद को काबिल बनायेगा, देश उन्नति स्वयं करेगा। सभी देशवासियों को इस आजादी की बहुत बहुत शुभकामनाएं दी और परमात्मा से अपने देश और देशवासियों के लिए प्रार्थना भी की।
डॉ. अमित कुमार (जाॅन) ने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
