एयर लिफ्ट द्धारा घायलों को एम्स पहुँचाया गया, सीएम धामी ने जांच के दिये आदेश।
रुद्रप्रयाग जिले के अलकनंदा नदी में गिरे टैम्पो टै्वलर में सवार 26 लोगों में 14 की मौके पर ही मौत 12 को एयर लिफ्ट द्धारा एम्स पहुॅंचाया गया , सीएम धामी ने जिले के जिलाधिकारी को तुरंत जांच के लिए आदेश दिए। घायलों को बचाने के लिए पास ही खड़े दो मजदूरों ने नदी में छलांग लगाई जिसमें से एक मजदूर का कुछ पता नहीं चला।
पहाडों पर अक्सर ऐसे हादसे होते रहते हैं लेकिन इनको रोकने के लिए अधिकारियों द्धारा कुछ खास कदम उठाने चाहिए परन्तु अधिकारियों द्धारा केवल जी हाँ हजूरी के अलावा कुछ नहीं किया जाता है किसी ने सही कहा है केवल अपना काम बनता भाड़ में जाए जनता ये कहावत बिल्कुल सच होती नज़र आती है। हादसों को रोकने के लिए पहले से प्रयास किए जाने चाहिए जिससे कई जिंदगियों को बचाया जा सकें। केवल दिखावा मात्र नहीं होना चाहिए प्रदेश की जनता अपने मुखिया को अपनी सुरक्षा के लिए चुनती है एवं मुखिया का कर्तव्य अपनी प्रजा की रक्षा करना है, ऐसे लपरवाह अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी जरूर सीखानी चाहिए। प्रदेश के मुखिया ने तत्काल अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए घायलों को एयर लिफ्ट द्धारा एम्स पहुँचवाया और सभी घायलों का इलाज एम्स अस्पताल में चल रहा है।