सेंट मोनफोट इनटरनेशनल स्कूल विकासनगर देहरादून उतराखंड के विधालय के बच्चों ने डाॅ. अमित कुमार (जाॅन) को भेंट स्वरूप एंव अपने प्रेम के प्रतीक रूप में उपहार देकर उनका कभार प्रकट किया, विधालय के स्टाफ ने भी उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया, इस पल पर डाॅ.अमित कुमार (जाॅन) ने भी सभी बच्चों को धन्यवाद दिया साथ ही सभी स्टाफ को भी, उन्होंने बच्चों का हौसला बढा़या और लगन और मेहनत से पढा़ई करने की सलाह दी जिससे हमारे देश की भावी पीढ़ी आगे बढ़ सके और अपने समाज की सेवा कर सके, डाॅ. अमित कुमार (जाॅन) बच्चों को बहुत प्यार करते है और उनको चाचा नेहरू और डाॅ.कलाम की प्रेरणा से ही यह प्राप्त हुआ, वह बच्चों में ईश्वर को देखते हैं। इस अवसर पर स्टाफ ने भी धन्यवाद दिया और एक छोटा सा कार्यक्रम के माध्यम से अपना प्रेम प्रस्तुत किया।
डाॅ. अमित कुमार (जाॅन) को सेंट मोनफोट इनटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने तोहफा दिया।
