एक आम जनता के सर्व करने पर और लोगों से साधारण तरीके से पूछने पर जनता का सबसे प्रिय नेता इस वक्त कौन है, तो अधिकतर जन मानस में सबसे लोकप्रिय नेताओं में अपनी सबसे उच्च छवि बनाने वाले प्रिय नेताओं में सहसपुर विधानसभा से बीजेपी नेता नवीन ठाकुर जी सबसे लोकप्रिय है, उनका व्यवहार लोगों को बहुत पसंद है और जनता को बहुत ही प्यार से गले लगाते हैं और हर समस्याओं का हल करने में निपुण और दक्ष है वहीं पार्टी में भी केंद्र सरकार तक उनका बहुत ही प्रिय छवि और उच्च कोटि के नेताओं में है साथ ही साथ केंद्र के कई बड़े मंत्री उनके साथ नजर आते हैं, सरल और नम्र स्वभाव के धनी है नवीन ठाकुर और सहसपुर जनता ने उन्हें बहुत प्यार और सम्मान दिया है और जनता अब आगामी चुनावों में उन्हें अपना विधायक चुनना चहाती है।जिससे सहसपुर विधानसभा की जनता राहत महसूस करें और अपने प्रिय नेता के नेतृत्व में विकास की राह पर आगे बढ़ सके।
जनता की पहली पसंद बने नवीन ठाकुर सहसपुर विधानसभा से हर व्यक्ति की जुबान पर उनका नाम।
