उतराखंड देहरादून के सेंट जूड स्कूल की प्रधानाचार्या मिस मिशैल गार्डनर को 20 प्रोमिनेंट स्कूलों में के-12 प्रधानाचार्या का खिताब मिला। वहीं विधालय में बहुत ही खुशी का माहौल बना हुआ है छात्र एवं छात्रों के साथ सभी अभिभावकों और पूरे प्रदेश और देहरादून में खुशी का माहौल है, लगातार मिस मिशैल गार्डनर को देश विदेश से बधाई के संदेश आ रहे हैं वहीं देहरादून के प्रोमिनेंट स्कूलों में सेंट जूड की गिनती होती है वहीं मिशैल गार्डनर ने सभी को बहुत बहुत धन्यवाद दिया और विधार्थियो के साथ इस खुशी को शेयर किया। वहीं विधालय के शिक्षकों में भी इस खुशी को लेकर बहुत उत्साह है और लगातार वह प्रधानाचार्या को बधाई प्रेषित कर रहे हैं। वहीं विधालय को और ऊंचाई तक ले जाने के लिए मिस मिशैल गार्डनर ने बताया कि वह और भी आगे तक विधालय को नंबर वन पर पहुँचाने के लिए प्रयत्नशील रहेगी और विधार्थियों के संपूर्ण विकास पर योजनाओं को तैयार करेगी।