डॉ. अमित कुमार (जाॅन) को फिर एक बार से महान अवार्ड ( पुरूस्कार) से सम्मानित किया गया, मानव अधिकारों को लेकर और इस क्षेत्र में अपने काम के अनुभव और कानूनी प्रक्रिया और लोगों के मौलिक अधिकारों के लिए लगातार काम करना और उन्हें न्याय दिलाना और अन्याय के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही कानून के माध्यम से करवाना और समाज के लोगों की हर तरह संभव मदद करना, उनके पास जो भी समस्या लेकर जाते हैं वह सभी के समस्यों का समाधान करते हैं मगर वह समस्या सही होनी चाहिए, गल्त लोगों और झूठी शिकायतों के खिलाफ वह लोगों को आगह करते और कानून का भी सहारा लेते हैं, वहीं समाज में शिक्षा, समाज सेवा, युवाओं के प्रति काम,खेलकूद का आयोजन करना और कैरियर, रोजगार के लिए काम, काउंसिल करना इत्यादि भी शामिल हैं पर्यावरण को लेकर खास एवेयरनेस और काम करना, हेल्थ और शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक काम करना, महिलाओं और बाल विकास समस्याओं और कानूनी कामों पर काम करना पीड़ितों को न्याय दिलाने और ऐसे बहुत से काम है जिनके लिए उन्हें बार बार महान और बड़े पुरूस्कारों से सम्मानित किया गया और भविष्य में किया जायेगा।
डाॅ. अमित कुमार (जाॅन) को सरदार वल्लभ पुरूस्कार से सम्मानित किया गया।
