देहरादून की सबसे फेमस यूनिवर्सिटी में जमकर बडे़ हर्ष और उल्लस के साथ डाॅ. सर्वपल्ली राधा कृष्णनन का जन्म दिन मनाया गया, जहाँ शिक्षकों के सम्मान में विधार्थियों ने किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी वहीं दूसरी ओर रंगारंग कार्यक्रमों में उतराखंड की संस्कृति की भी झलक देखने को मिली और शिक्षकों ने भी जमकर लुफ्त उठाया और दिल भर कर सभी विधार्थियों को आशीर्वाद दिया, वहीं शिक्षकों के लिए गिफ्टों के अंबार लग गये, नाच, गाने, संस्कृति कार्यक्रम और हंसी मजाक से भरपूर माहौल रहा, इस पल को कोई भी शिक्षक गंवाना नहीं चहाता था और सभी शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया, वहीं यूनिवर्सिटी की अपनी एक अलग पहचान ने छटा बिखेरी और साथ ही साथ डाॅ. सर्वपल्ली राधा कृष्णनन को याद कर उनके जीवन शैली का वर्णन किया गया।
दून की नंबर वन यूनिवर्सिटी, उतराॅंचल यूनिवर्सिटी में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस।
