हरबर्टपुर, विकासनगर, सहसपुर क्षेत्र का सबसे बढ़िया स्कूलों में शामिल हैं दून वैली इंटरनेशनल स्कूल ,लांघा रोड़ देहरादून उतराखंड, अपनी पढा़ई और सभी विधालय की गतिविधियों में सबसे बढ़िया मानये जाने वाला स्कूल, वहीं टीचर्स फैकल्टी भी शानदार और बढिया , आज विधालय में बच्चों ने टीचर्स डे सेलिब्रेशन किया जिसमें बच्चों ने जबरदस्त अनोखे तरीके से टीचर्स का मन मोह लिया वहीं रंगारंग कार्यक्रम बच्चों द्धारा प्रस्तुत किया गया और सभी विधार्थियों ने अपना टेलेंट दिखाया, टीचर्स भी हैरान रह गये वहीं टीचर्स द्धारा जबरदस्त तालियों द्धारा अपने सभी विधार्थियों को धन्यवाद दिया और वहीं डाॅ. सर्वपल्ली राधा कृष्णनन के जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया और उनके जीवन की सभी बातों का वर्णन किया गया वहीं स्कूल प्रबंधन ने भी स्कूल की सभी गतिविधियों को और बढ़िया और शानदार बनाने के लिए और पढा़ई में सबसे नंबर वन पर लाने के लिए विधार्थियों को प्रेरित किया। साथ ही साथ खेलकूद और सभी एकटिविटी पर भी जोर और तेजी से किया जायेगा ऐसा बताया गया और मेहनत और लगन के साथ तेजी से काम किया जायेगा। मौके पर सभी शिक्षक और विधार्थी एंव अन्य स्टाफ उपस्तिथ रहा।
दून वैली इंटरनेशनल स्कूल लांघा रोड़, विकासनगर देहरादून उतराखंड में बच्चों ने बडे़ ही जबरदस्त तरीके से मनाया टीचर्स डे ।
