यह सच है बच्चे हमेशा ही ईश्वर के रूप होते हैं वहीं कक्षा 4 के विधार्थियों ने एंसमबली गीत गाया तो महोल मंत्र मुगध हो गया वहीं पर सभी के दिलों में ईश्वर के प्रति प्रेम, भक्ती जगही और बच्चों की मधुर आवाज ने सभी को मंत्र मुगध कर दिया वहीँ माहौल इतना मधुर हो गया की गीत सुनकर कई लोग भावुक हो गयें, विधालय द्धारा बच्चों को बहुत ही प्रेम, संस्कारी, दूसरों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहने, और अनुशासन, और बहतरीन शिक्षा प्रदान करने के लिए तैयार किया जाता है, वहीं पूरे वर्ष में विभिन्न क्रिया-कलापों का आयोजन किया जाता है जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके और अपने देश और विधालय और माता पिता का नाम रोशन कर सकें।
वाइन बर्ग ऐलन स्कूल मसूरी के नन्हें मुन्हें बच्चों ने प्रार्थना कर ईश्वर को प्रसन्न किया वहीं सभी का दिल भी जीता।
