सेंट गेब्रियल ( मोनफोर्ट) ब्रदर्स द्वारा बनैया अम्बिका पुर में एक नए स्कूल का उद्घाटन श्रद्धेय बिशप स्वामी एंव प्रोविंस सुपिरियर द्धारा किया गया। निरंतर शिक्षा के क्षेत्र एवं युवाओं के लिए संत मोनफोर्ट के पदचिह्मों पर चलकर काम कर रहे हैं वहीं सेवा के रूप में लिए अपने व्रत और प्रतिज्ञाओं पर तटस्थ हैं। विधालय के खुलने से आसपास के क्षेत्र में खुशी का महौल हैं वहीं समाज और समुदाय दोनों ने ब्रदर सुपिरियर का आभार प्रकट किया कि आने वाली भावी पीढ़ियों के उन्नति का मार्ग प्रशस्त हुआ है। ब्रदर्स लोगों ने भी सभी को धन्यवाद दिया और सहयोग की अपेक्षा भी जाहिर की जिससे उन्नति हो।
मोनफोर्ट ब्रदर्स द्वारा बनैया, अम्बिकापुर में बिशप स्वामी एंव प्रोविंस सुपिरियर द्धारा नये स्कूल का उद्घाटन किया गया ।
