डाॅ. अमित कुमार (जाॅन) ने सभी देशवासियों और उत्तराखंड प्रदेश के सभी भाईयों और बहनों और बच्चों के साथ ही युवाओं और युवतियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी नवरात्रि माँ दुर्गा और ईद की बधाई सभी को दी वहीं डाॅ. साहब ने ईश्वर की कृपा और आशीर्वाद की मांग सभी उत्तराखंड प्रदेश के लोगों के लिए की उनका मानना है कि ईश्वर की कृपा के बीना इंसान का कोई भी अस्तित्व नहीं है जब तक ईश्वर चहाता है हम जीवित रहते हैं जब वह अपनी कृपा बंद करता है तो हम उसमें विलीन हो जाते हैं कयोंकि हम सभी ईश्वर का अंश है। सभी प्रेम और मिलन से रहें ईश्वर की कृपा यही है आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं का संदेश देते सच हुए वाणी विराम रहा।
डाॅ. अमित कुमार (जाॅन) ने नवरात्रि और ईद की बधाई सभी को दी।
