विकासनगर में कई ईलिगल तरीके से काम कर रहे ईलिगल प्रोपर्टी डिलर आजकल लोगों को परेशान कर उनके घरों को खाली करवाने और प्रोपर्टी पर कब्जा करने के लिए खुद तंत्र – मंत्र कर लोगों को परेशान कर रहे हैं या फिर दूसरे तांत्रिकों का सहारा ले रहे हैं ऐसी ही कई बाते गुप्त रूप से सामने आयी आजकल घरों को या प्रोपर्टी बिकवाने के लिए घर जाते हैं और धीरे से वहाँ कुछ गल्त क्रिया कर देते हैं खास बात इन लोगों को क्षेत्र के कई ऐसे नेताओं का संरक्षण प्राप्त होता है जिससे सरकार को और अधिकारियों को जेब में रखा जाए और रखते भी है ऐसे कई नेताओं के बारे में भी जानकारी सुनने में आम जनता से सामने आयी है एक दिन इन लोगों के सामने आने वाली है वहीं क्षेत्र में हरबर्टपुर, ढ़करानी गाँव, एटनबाग, धर्मावाला, कुंजा ग्रांट, फतेहपुर ग्रांट, कुल्हाल, ढालीपुर में फल फूल रहे तांत्रिक और लोगों को बेवकूफ बना कर लूटा रहे मगर विकासनगर इंटेलिजेंस सो रही साथ ही एसडीएम विकासनगर को कुछ पता ही नहीं।
विकासनगर में प्रोपर्टी डिलर बन रहे तांत्रिक दूसरों को परेशान कर घर प्रोपर्टी पर कब्जा करने के नये तरीके।
