सरधना में संत चार्ल्स इंटर काॅलेज प्रागण में मोनफोट स्कूल का उद्घाटन आदरणीय बिशप भास्कर येशु राज द्धारा किया गया जिसमें उनका भव्य स्वागत किया गया साथ ही वहाँ धर्म बहनें और धर्म भाई भी उपस्थित रहें। मोनफोट ,दिल्ली प्रोविंस के सुपिरियर ब्रदर तंबी का भव्य स्वागत किया गया वहीं ब्रदर चाकू जकात प्रधानाचार्य द्धारा बिशप स्वामी को बुके भेंट की गई वहीं बिशप स्वामी और ब्रदर तंबी एवं एफ एस एल जी की सिस्टर और अन्य विशेष लोगों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया साथ ही बिशप स्वामी ने रीबन कंटिग कर उदघाटन किया और विधालय की इमारत को आशीषित किया वहीं प्रागण में वृक्ष रोपण का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम द्धारा सभी का मन मोह लिया गया वहीं ब्रदर द्धारा बताया गया कि भविष्य को ध्यान में रखते हुए और समय की मांग की वजह से सरधना में इंगलिश मिडियम स्कूल की मांग तेजी से बढ़ रही है वहीं क्षेत्र की जनता और आस पास के माता पिता कि डिमांड के कारण और क्षेत्र की जनता में एक अच्छी शिक्षा के लिए मांग तेजी से बढ रही है और मोनफोट ब्रदर्स द्धारा उनकी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस स्कूल का उद्घाटन किया गया है।
मौके पर उपस्थित रहें – ब्रदर जीत फ्रांसीस, मोनफोट ब्रदर्स, धर्म बहिनें और धर्म पुरोहित, धर्म भाई, विधालय का समस्त स्टाफ और क्षेत्र की जनता और अभिभावक और ईसाई समाज के सभी सम्मानित लोग।