Close

विकासनगर नगरपालिका अध्यक्ष ने एवं सभी चयनित पार्षदों ने शपथ ग्रहण समारोह में शपथ ली।

विकासनगर नगर पालिका अध्य्क्ष श्री धीरज बाॅबी नौटियाल एंव सभी चयनित पार्षदों ने शपथग्रहण समारोह में शपथ ली और अपने कत्तर्व्यों एवं दायित्वों को सही रूप से पालन करने की शपथ ली साथ ही साथ भारतीय संविधान में अपनी पूर्ण आस्था भी दिखाई, माननीय प्रीतम सिंह जी एंव  माननीय नवप्रभात जी और वर्तमान विधायक माननीय श्री मुन्ना सिंह चौहान जी भी मौके पर शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थि रहें एवं सभी चयनित लोगों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी, आज का दिन विकासनगर की जनता ने अपने मतों द्धारा चयनित उम्मीदवारों को सत्ता सौंपी और ढ़ेरों शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद और हार्दिक बधाई भी दी खुशी के महौल में जबरदस्त जशन का माहौल रहा और सभी के मुॅंह मीठे कराये गये साथ ही साथ धीरज बाॅबी नौटियाल ने सभी लोगों को दिल से धन्यवाद दिया और विकासनगर की सम्मानित जनता का तहे दिल से आभार प्रकट किया और अपने वादों पर खरे उतरने का आशवासन भी जनता को दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top