रविंदर सिंह आनन्द आम आदमी पार्टी से मेयर पद के उम्मीदवार के रूप में एवं भारूवाला ग्रांट से अजय जाॅन आम आदमी पार्टी के पार्षद के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं रविंद्र सिंह आन्नद द्धारा मोहब्बेवाला कलेमेंटाउन में आम आदमी पार्टी के पार्षद अजय जाॅन और उनके सहयोगियों द्वारा स्थापित कार्यालय का रीबन कंटिग कर उद्घाटन किया गया साथ ही शरद जैन जी भी साथ रहे, वहीं रीबन कंटिग के उपरांत मुह मीठा कर एक भव्य रैली का आयोजन किया गया जिसमें आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर भाग लिया और भारूवाला ग्रांट की समस्त क्षेत्र की जनता से जनसंपर्क साधा और झाड़ू के निशान पर मोहर लगाने की अपील भी की वहीं जनता का भी रिस्पांस बहुत अच्छा रहा वहीं अजय जाॅन पार्षद की और उनके सभी सहयोगियों की मेहनत देखकर मेयर पद से लड़ रहे चुनाव रविंद्र सिंह आन्नद ने खुशी जाहिर की साथ ही साथ सभी का हौंसला भी बढ़ाया और चुनाव की रणनीति से भी अवगत कराया।