देहरादून में 12 जुलाई से रोजगार मेले का रोजगार कार्यलय पर आयोजन किया जा रहा, मेले की सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। 40 कम्पनियों को आदेश भी जारी कर दिये गये हैं परंतु एक खास बात यह है कि जिनके सभी कागज पूर्ण होगे केवल उन्हीं को मौका मिलेगा। इस लिए आप पूरी तैयारी के साथ ही मैदान में उतरे। अपनी तैयारी सही करने के बाद ही आप कार्यलय की तरफ अपना रूख करें।
देहरादून में रोजगार मेला 12 जूलाई से कक्षा 8 वीं से स्नातकोत्तर तक सभी के लिए सुअवसर।
