सेंट मेरिज काॅन्वैंन्ट स्कूल विकासनगर देहरादून में उनके विधालय से जुड़े एक अध्यापिका स्वर्गीय सुनिता गुंसाई जिनकी तबीयत पिछले कई दिनों से खराब चल रही थी और कक्षा 2 के स्वर्गीय विरसान नौटियाल जिन्हें ब्लड कैंसर की शिकायत रही इस जहाँ से ईश्वर की दुनिया में प्रवेश कर गये, उनकी आत्मा शांति के लिए पूरा विधालय एकत्रित होकर प्रार्थना करता रहा वहीं पूरे विधालय के बच्चों और कई शिक्षकों की आंखों के आंसूओ से आंखें नम हो गयी पूरा विधालय गमगीन रहा सभी ने मोमबत्ती और पुष्प अर्पित कर दोनों को नम आँखों से श्रंद्धाजलि दी।
सेंट मेरिज स्कूल विकासनगर देहरादून में आज का दिन बहुत ही भावुक रहा, विधालय की टीचर और एक विधार्थी की मृत्यु उपरांत कंडोलेन्स प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।
