डाॅ. अमित कुमार (जाॅन) ने समस्त देशवासियों और विदेश में उनके सभी लोगों को और उत्तराखंड प्रदेश की समस्त जनता को क्रिसमस🎄🎅🔔❄ पर्व और नववर्ष की बहुत बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई दी, वह सदैव सभी के मंगलमय जीवन की कामनाएं करते हैं और साथ ही ईश्वर से सभी के लिए और उनके परिवारों के लिए आशीर्वाद की कामना करते हैं कि ईश्वर सदा सभी पर अपनी कृपा और स्नेह सदा बरसाते रहे और हमारे भारत देश में सदा उन्नति और आशीष बरसती रहे और हम सभी भाई मिलकर एक साथ त्यौहारों को मानते रहें हम सब प्रेम और भाईचारे के साथ सदा बनें रहे , आप सभी को क्रिसमस और नववर्ष की शुभकामनाएं एवं बधाई।