कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, महाराष्ट्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री, भारतीय संविधान सभा के सदस्य, स्वतंत्रता सेनानी पदमश्री डाॅ. रत्नप्पा कुभांर जी की पुण्यतिथि पर भारतीय समता समाज पार्टी द्धारा आयोजित कार्यक्रम में माननीय रत्न तिवारी जी उपस्तिथ रहे ,इस अवसर पर कोल्हापुर के प्रोफेसर. डाॅ. संजय चौपडे और डाॅ. सजीव प्रजापति जी, सचिन प्रजापति जी, निलेश प्रजापति जी संग उपस्तिथ रहे। कार्यक्रम में रत्न तिवारी जी ने डाॅ. रत्नप्पा कुभांर जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके सभी कार्यो को याद करते हुए उनके सभी बलिदान को याद किया जो उन्होंने समाज के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समाज की भलाई के लिए दिया ऐसी दिवंगत आत्मा को उन्होंने समाज के लिए प्रेरणा का श्रोत बताया और अपने वचनों को विराम देते हुए समता समाज पार्टी का और उनके सभी कार्यकर्ताओं का और वहाँ उपस्तिथ समस्त जनता का तह दिल से आभार व्यक्त किया।
रत्न तिवारी जी, डाॅ रत्नप्पा कुभांर जी की पुण्यतिथि पर समता समाज पार्टी के कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि के रूप में पहुँचें।
