Close

डाॅ. अमित कुमार (जाॅन) ने बताया कुछ खास, सोशल मीडिया पर वायरल खबर ने सभी की नींद उड़ा दी, तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

डाॅ. अमित कुमार (जाॅन) ने बताया कि यह खबर सामने आने पर उन्हें बड़ा ही दु:ख लगा सच्चाई तो पुलिस तलाश रही है और सच सामने आना भी चाहिए। मगर उन्होंने प्रदेश के सभी अपनी जनता से निवेदन किया है कि उनके द्वारा हाल ही में सभी लोगों को पहले ही सूचना दी गई है कि वह किसी पर भी विश्वास ना करें खासकर नेताओं के साथ फोटो खिंचवाने वालों पर वहीं उनकों धोखा देते हैं खासकर सोशलमीडिया पर राजनेताओं और पुलिस वालों के साथ फोटो खिंचवाने वालों पर तो बिल्कुल भी नहीं, डाॅ. अमित कुमार (जाॅन) ने बताया उनके साथ भी कुछ पहले ऐसी घटनायें घटी है तब से वह किसी को भी ऐरागेरा नतथू गेरा ही समझते हैं उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि वह काॅफी राजनीति में रहें हैं और कई मंत्रियों के साथ भी राज्य और केंद्रीय तो उन्हें अनुभव अच्छा है, आज भी बडे़ नेताओं का सहारा लेकर कुछ शातिर लोगों द्धारा बहुत हाय हला और फेसबुक, व्हाट्सएप, इंसटाग्राम पर फोटो डालते रहते हैं ऐसे लोगों के चकरों में ना ही पडेकई किसी नेता को भाई, मामा चाचा ताऊ बनाकर खूब फोटो पर फोटो वायरल करते रहते हैं कृपया आप सभी से गुजारिश है इनको मुॅंह मत लगाये बस पार्टी के उच्च लोग स्वयं आपसे सम्पर्क करें तो आप बात करें वरना आप का भी हाल कब कैसा होगा तो पता नहीं चलेगा आप सभी सतर्क रहे आजकल के दौर में जो आपको यह दिखाये और बोले मैं आपका यह काम करवा दूंगा आपको राशनकार्ड, पेशंन, शौचालय का पैसा, और मेरी जान पहचान उस मंत्री से है विधायक से है     एसएसपी उनके साथ उठता बैठता है तो कृपया सावधान हो जाए वह आपसे झूठ बोल रहा है और आपकी बहुत चम्मचा गिरी कर रहा है तो दाल में काला या पूरी दाल काली है सावधान रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top