जल्द ही हिमाचल में बारिश झमाझम बरसेगी गर्म लू के थपेड़ों के बाद मौसम विभाग ने 18 जून से हिमाचल प्रदेश में बरसात आने के संकेत दे दिए है, जिससे सभी को राहत की सांस मिलेगी। पिछले कई महीनों से गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया , प्लेन इलाकों में लगभग पारा 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुँचा, गर्म हवाओं के थपेड़ों को सहन करना भारी सा महसूस हुआ, आम जनता का तो हाल इतना खराब हुआ कि बहुत लोग लू की चपेट में आकर बिमार पड़ गये। लेकिन अब मौसम विभाग ने मानसून जल्द ही आने के संकेत दे दिये है, जिससे पहाडों पर बरसात होने से प्लेन इलाकों की तरफ ठण्डी हवाओं का बहना शुरू होगा।