उत्तराखंड प्रदेश में कांवड़ यात्रा की तैयारी शुरू, जल्द ही बमभोले की गूँज पूरे प्रदेश में गूँजेगी भक्त उत्साह में ।
22 जुलाई से 2अगस्त तक कांवड़ यात्रा के दौरान भगवान् शिव की जय जय कार चारों तरफ सुनाई देगी । हिंदू धर्म में सावन का महीना भगवान् शिव को समर्पित होता है, उत्तराखंड प्रदेश में गंगा नदी के तट से कांवड़ियों द्धारा गंगा के पवित्र जल से भगवान् शिव के शिव लिगं पर गंगा जल से शिवरात्रि के दिन जलाभिषेक किया जाता है। प्रदेश के मुख्यमंत्री द्धारा इस पवित्र पर्व की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है, जल्द ही कांवड़ यात्रा की वयवस्था शुरू कर दी जायेगी, संबंधित अधिकारियों को तैयारी करने के लिए बताया गया है।
सावन का महीना बहुत ही मानयताओं वाला माना जाता है, सभी भक्तों द्धारा भगवान् शिव की पूजा आराधना की जाती है। आगामी 22 जुलाई से शुरू हो रहें कांवड़ यात्रा के लिए सरकार द्धारा रुट डायवर्ट किये जायेंगे जिससे कोई भी असुविधा ना हो। कुछ नियम सड़क पर चलने वालों के लिए भी होगें। सरकार अभी से सभी तैयारी में जुट गई है जिसे समय रहते सभी कार्यो को जल्द से जल्द पूरा किया जा सकें।