जनता के आशीर्वाद और प्रेम ने सुमित नेगी को आखिर राजनीति के अखाड़े में पहुँचाकर दम लिया और अपने भरपूर आशीर्वाद से और उनकी सेवा से खुश होकर उन्हें हर परिवार ने कहीं अपना बेटा तो कहीं भाई, मित्र, समाज सेवक और कितने रिशतों से नवाजा वहीं सुमित नेगी ने भी बच्चों से लेकर बड़ों तक को अपना परिवार और परिवार का सदस्य माना और रिजल्ट सामने दिखा वहीं गंदी राजनीति करने वालों के मुहं पर जोरदार तमाचा लगा और सभी देखते रह गये आज राजनीति के सही मायने सीखने है तो सुमित नेगी जैसे लोगो को राजनीति में सेवा का मौका देना ही सही मायनों में राजनीति करना है और समाज की भलाई के लिए उठाये उनके कदमों ने सभी का दिल जीत लिया हर तरफ जनता में केवल एक नाम गूंजा वो है सुमित नेगी वहीं नेगी जी भी पिछे नही रहे उन्होंने जनता का पूरे दिल से धन्यवाद दिया और उनकी सेवा में आगे रहने का वचन दिया।
