उत्तराखंड में अचानाक इस हादसे ने तहलका मचा दिया 20 साल की पार्वती गाँव से पौड़ी जाकर पढ़ती थी कमप्यूटर, मगर उसे यह बिल्कुल पता नहीं था।
पार्वती रोजाना की तरह घर से पढ़ने के लिए निकली, रास्ते में किसी बाइक वाले से लिफ्ट माँगी और कुछ दूर जाकर पीछे से आ रहे ट्क ने उसे टक्कर मार दी, पार्वती की मौके पर ही मौत हो गयी। उसे क्या पता था कि आज के बाद वह कभी पढ़ने नहीं जा पायेगी। पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। घर वालों का रो- रो कर बुरा हाल है, सभी दोस्तों को अभी तक यकीन भी नहीं हो रहा है कि पार्वती उनके साथ नहीं है। बाइक वाला भी बहुत पछता रहा है। वह बार बार यही बोल रहा है मैं उसे क्यों अपने साथ ले आया। आसपास के लोग भी घटना को देख कर हैरान है क्योंकि सभी पार्वती को जानते थे , वह नौकरी के लिए भी तैयारी कर रही थी इसलिए कमप्यूटर सीखने जाती थी, क्षेत्र के लोगों को अभी तक इस घटना पर विश्वास नहीं हो रहा है।