होली फैमिली स्कूल के सभी बच्चों और टीचर्स ने क्रिसमस और नववर्ष की बहुत खुशियाँ मनायी जहाँ प्रेम, आदर, एक दूसरे का साथ और मदद करना भी बच्चों को सीखाया गया वहीं बच्चों ने बहुत मस्ती भी की और खूब खुशियाँ मनायी, प्रभु यीशु के जन्म दिन और आने वाला साल 2025 सभी के जीवन में खुशियाँ भर दे ऐसी प्रार्थना भी की गयी और भारत देश के हर घर में ईश्वर का आशीर्वाद मिलता रहे ऐसी मंगल कामनायें भी की गई।
होली फैमिली स्कूल बैंगलोर में बच्चों ने क्रिसमस और नववर्ष की खूब धूम मचायी।
