सोलन में जहाँ एक तरफ सेलानियों का ताता लगता है ठंड के लिए वही सोलन में इस बार मेले में दिखी भंयकर गर्मी लोग आग बबूला हो गये आपस में गुथमगुथी खूब हुई।
माँ शूलिनी मेले का आयोजन इनदिनों में हिमाचल की ठंडी वादियों में हो रहा है वही कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है। लेकिन इसी बीच कुछ शरारती तत्वों ने उधड़ग मचाना शुरू किया और आपस में ही भीड़ गये। एकदम से ही अफरातफरी मची और रोआ राट मच गया। शोर इतना अधिक था कि कुछ सही से सुनाई भी नहीं दे रहा था। और आपस में भीड़ लोगों में खूब घूसे लात चली, कईयों को चोट भी लगी। माँ शूलिनी मेले का आयोजन इस तरह हर वर्ष किया जाता है परन्तु कुछ शरारती तत्वों के कारण सारा माहौल बिगड़ने लगता है। हिमाचल प्रदेश अपनी देवभूमि के लिए जानी जाती है और हिमाचल प्रदेश के ऊॅंचे पहाड़ ठंडी हवाओं और बर्फिले तूफान के लिए भी जाने जाते हैं। मगर ऐसे तूफान शरारती तूफान कहलाते हैं।