हिमाचल प्रदेश में सभी का आगमन शुरू हो गया है, माँ शूलिनी मेले का के शुरूआती दौर में भारी हुजूम उमड़ा।
राज्यस्तरीय माँ शूलिनी मेले में प्रारंभ में ही इतनी भीड़ उमड़ पड़ी की पुलिस को व्यवस्था में और चौकसी करने पड़ी, सांस्कृतिक कार्यक्रम में संध्या के समय भीड़ तब और उतावली हो गई जब अजय चौहान और अज्जू तोमर ने अपनी परफॉरमेंस दी तब भीड़ एक दम से बेकाबू हो गई पुलिस को संभालने में कई दिक्कत आई, हिमाचल प्रदेश के सोलन में माँ शूलिनी मेले में लोग देश- विदेश के भी शामिल होते हैं। पारम्परिक वेश- भूषा एवं पारम्परिक सांस्कृतिक कार्यक्रम और रंगारंग झलकियाँ मन मोह लेती है साथ में नृत्य करने के लिए पाॅंव खुद बा खुद थिरकने लगते हैं। ढो़ल, नगाड़े, व हिमाचल प्रदेश के संगीत लोगों को अपनी और खींचते है।