Close

हरबर्टपुर में बस स्टैंड देहरादून के पास और विकासनगर रोड़ पर बने टाॅयलेट को काफी दिनों से तालें लगे पडे़ है भगवान् ही जाने कौन मंत्री उद्घाटन करने पहुचेंगे।

हरबर्टपुर देहरादून रोड़ पर बस स्टैंड के नजदीक बने टाॅयलेट और विकासनगर रोड़ पर भी बने टाॅयलेट काफी दिनों पहले लगवा दिये गये मगर अभी तक उनपर ताले ही लटक रहे हैं शायद चुनावों का इंतजार किया जा रहा है कि कब कोई मंत्री आये और उदघाटन किया जाये नगर पंचायत हरबर्टपुर अभी इसे सुचारू रूप से चलाने में सक्षम नहीं है शायद काफी समय लगेगा हरबर्टपुर रोड़ पर लगी ठहलियाॅं भी नगर पंचायत का इंतजार कर रही है कि वह कोई व्यवस्था करें तो हरबर्टपुर में लगने वाला जाम समाप्त हो सके पता नहीं धामी सरकार के लोग सो रहे हैं या फिर उदघाट्न में ही वाह वाही लूटते हैं जनता तो इंतजार करती रहती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top