उत्तराखंड में आज के दिन सभी स्कूलों द्वारा हरेला पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया है, कल के दिन अवकाश घोषित होने के कारण आज सभी विधालयों में हरेला पर्व मनाया गया है, वहीं सेंट मोनफोर्ट इण्टरनेशनल स्कूल में हरेला पर्व मनाया गया। विधालय के छात्र एवं छात्राएँ सभी पेड़ लेकर पहुंचे एवं बड़े ही धूमधाम से हरेला पर्व मनाया। डाॅ. अमित कुमार (जाॅन ) ने सभी को हरेला पर्व की शुभकामनाएं दी एंव सभी से निवेदन किया कि आप सभी भी अपने परिवार के ऐसे सदस्यों के नाम से पेड़ लगाए जो अब इस दुनिया में नहीं है और उनकी देखभाल भी करें। हरेला पर्व पर हमें एक मौका मिलता है कि हम अपने उन परिवार के सदस्यों को सदा जीवित रखने के लिए जो इस दुनियाँ से ईश्वर की दुनिया में चले गये हैं। उनके नाम से एक या उतने वृक्षों को लगाये जिनसे हमारे पुर्वजों की आत्मा को शांति मिले और उनके द्वारा हमें उनका आशीर्वाद प्राप्त हो और उस वृक्ष की छांव और फलों को भी आशीर्वाद के रूप में प्राप्त किया जा सके और हमारे समाज के लिए एक अच्छा एवं नेक काम भी किया जा सके और सदा हम हमारे परिवार के उन सदस्यों को अपनी स्मृति से जोड़े रखें इसलिए इस पर्व का महत्व और हमारे जीवन में बढ़ जाता है।
सेंट मोनफोर्ट इण्टरनेशनल स्कूल में हरेला पर्व मनाया।
