Close

सेंट मोनफोट इंटरनेशनल स्कूल का नर्सरी कक्षा विधार्थी जब हेल्मेट पहनकर पहुँचा तो।

अचानक से एक दिन कक्षा नर्सरी का विधार्थी आमोस महातो पिता अमित मेहता हेल्मेट पहनकर स्कूल पहुँचा तो सभी उसे देखकर बहुत खुश है सभी उसके साथ सेल्फी लेना चाहते थे, वहीं पिता अमित महातो भी हेल्मेट पहनकर पहुंचे तो डाॅ. अमित कुमार (जाॅन) और सभी लोगों ने उसे बहुत प्यार और सम्मान दिया, सड़क सुरक्षा सप्ताह और सेफटी नियमों के तहत सभी को हेल्मेट पहनना चाहिए वहीं पिता लेहमन हाॅस्पिटल में कार्यरत हैं तो नियमों का पालन करते हैं, विधालय में सभी को इस विषय के बारे  में जानकारी प्रदान की गई और सभी विधार्थियों को सेफटी नियमों को बताया गया।

मौके पर समस्त विधार्थी और स्टाफ मौजूद रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top