Close

सेंट मोनफोट इंटरनेशनल स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित डाॅ अमित कुमार (जाॅन) ने बच्चों को उपहार बांटे।

सेंट मोनफोट इंटरनेशनल स्कूल विकासनगर में प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. अमित कुमार (जाॅन) ने वार्षिक उत्सव और डाॅ. इन्द्रमणी बडो़नी जी के जन्म दिन के मौके पर कार्यक्रम में सीरकत की, बच्चों ने रंगारंग और खूबसूरत कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसने सभी अभिभावकों का दिल जीत लिया वहीं एक सुंदर गीत पर जिसके बोल स्कूल चलें हम भव्य नृत्य बच्चों ने पेश किया वहीं अंत में डाॅ अमित कुमार (जाॅन) ने सभी को बहुत बहुत बधाई दी और बताया कि अपने समाज में हम सभी की जिम्मेदारी है कि कोई भी बच्चा स्कूल जाने से ना रुके अगर आप उनको किसी भी स्कूल में दाखिला दिला सकते हैं तो जरूर दिलवायें वरना आप उधर बच्चों को मेरे पास लेकर आये उनको बिल्कुल मुफ्त पढाई करवायी जायेगी उनका सारा फीस का खर्च प्रदेश अध्यक्ष अपने ऊपर उठायेंगें और सेंट मोनफोट इंटरनेशनल स्कूल में उन्हें दाखिला भी देगें आप इस नंबर पर सीधे संपर्क करें 9084977596 या व्हाट्सएप पर एडमिशन लिखकर सेंड करें, डाॅ अमित कुमार (जाॅन) पिछले कई सालों से बहुतों की मदद करते रहे हैं आप सब भी उनके इस मुहिम में भागी बनकर सहयोग कर सकते हैं। अंत में डाॅ. साहब ने बच्चों को पुरूस्कार वितरण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top