विकलांगता दिवस पर सेंट मोनफोट इंटरनेशनल स्कूल हरबर्टपुर देहरादून में कम्यूनिटी होम्स, एटनबाग द्धारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें वहाँ के सभी लोगों द्धारा कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए एक सुन्दर नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें सभी को यही संदेश दिया गया कि हमें समाज में सभी को एक दृष्टि और एक भाव व सामान्य नजरिये से देखना चाहिए और खास करके ऐसे लोगों को अलग नहीं बल्कि वह हमारे समान ही है समझना चाहिए और समाज में बराबर का अधिकार और प्यार देना चाहिए। इसी भाव से कार्यक्रम का आयोजन किया गया और साथ ही साथ स्कूल के बच्चों द्धारा भी कम्युनिटी होम्स के लोगों के लिए स्वागत गीत और स्कूल चलें हम गीत पर परफोर्मेंस दी गई , बच्चों से श्रीमती विनाक्षी जी ने प्रशन उत्तर भी संबधित विषय से पूछे। मौके पर उपस्थित रहें – श्रीमती विनाक्षी, श्रीमती ममतेश, संगीता जी, बिनीता जी, काॅजल जी, शीतल जी, सोनिया जी, लक्ष्मी जी, रीना जी, श्रीमती सत्यवती पतरस, श्रीमती सुमन लता मनी और विधार्थी।