सेंट मेरिस कान्वेंट स्कूल विकासनगर देहरादून में छात्र एंव छात्राओं द्वारा एक भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें बतौर परिवहन विभाग के एआरटीओ मनीष तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए और साथ ही साथ सेंट पाॅल चर्च के पल्ली पुरोहित फादर मुकेश मिंज एवं विधालय की प्रबंधक सिस्टर मरसी और प्रधानाचार्या सिस्टर रोजेटा और उप प्रधानाचार्या सिस्टर जोविटा एंव प्राइमरी विंग की इंचार्ज सिस्टर मौली एंव अन्य धर्म बहनों की उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि द्धारा विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाघाटन किया गया एंव साथ ही साथ उनका स्वागत किया गया एंव राष्ट्र गान भी विधार्थियों द्धारा गाया गया एंव स्कूल का आरकेसट्रारा द्धारा विभिन्न गीतों की प्रस्तुति दी गई , विज्ञान प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के माॅडल एंव प्रोजेक्ट बच्चों द्धारा प्रदर्शनी के लिए लगाये गये जिनका निरिक्षण बतौर मुख्य अतिथि एंव सभी अभिभावकों द्धारा किया गया। वहीं बतौर मुख्य अतिथि द्धारा छात्रों की सराहना की गई एंव विज्ञान के क्षेत्र में और प्रगति एंव उन्नति के लिए एंव नई खोजों के लिए सभी को प्रोत्साहित किया एंव विधालय प्रधानाचार्या द्धारा भी सभी विधार्थियों एंव शिक्षकों के कार्यों की सरहना की।
मौके पर सभी – अधयापकगण एंव अभिभावकों के साथ ही साथ सभी विधार्थियों की उपस्तिथि रही।