सेंट मेरिज स्कूल विकासनगर देहरादून उतराखंड में वार्षिक उत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें विधालय के बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय मुन्ना सिंह चौहान विकासनगर विधायक का भव्य रूप से स्वागत किया गया, साथ ही बाल सरंक्षण आयोग के अध्यक्ष विशेष अतिथि के रूप में विनोद जी का भव्य स्वागत किया गया एवं मुख्य अतिथि द्बारा विधार्थियों को उच्च अंक प्राप्त करने के लिए कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं के सीबीएससी बोर्ड में उच्च अंक प्राप्त विधार्थियों को पुरूस्कार प्रदान किया साथ ही साथ सेंट पाॅल चर्च के पल्ली पुरोहित श्रद्धेय फादर मुकेश मिंज ने भी विधार्थियों को पुरूस्कार प्रदान किया विधायक मुन्ना सिंह चौहान जी द्वारा अपने आशीष वचनों में स्कूलों को विधार्थियों के जीवन में रंग भरने और उन्हें एक लीडरशिप के लिए तैयार करने का केंद्र बताया उन्होंने अपने बहतरीन अनुभवों को सभी के साथ साजा किया और विधार्थियों को भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून ले जाने के लिए बताया और वहाँ से कई गुणों को जानने और सीखने को बताया साथ ही साथ विधालय की मैनेजर सिस्टर मर्सी, प्रधानाचार्या सिस्टर रोजेटा, उप प्रधानाचार्या सिस्टर जोविटा एवं प्रइमरी इंचार्ज सिस्टर मौली एंव अन्य विधालयों से आये प्रधानाचार्या, प्रधानाचार्य उपस्तिथ रहे, सिस्टर मौली ने वोट आफ थेंकश दिया।
मौके पर उपस्तिथ रहे – सभी अभिभावक और विधार्थी, विधालय के समस्त स्टाॅफ।