Close

सेंट पाॅल चर्च विकासनगर देहरादून पल्ली में अपने ईसाई बच्चों को मेरठ धर्म प्रांत के बिशप स्वामी परम आदरणीय भास्कर येशुराज ने दृढी़करण संस्कार दिया।

सेंट पाॅल चर्च विकासनगर देहरादून पल्ली में अपने ईसाई बच्चों को मेरठ धर्म प्रांत के बिशप स्वामी परम आदरणीय भास्कर येशुराज ने दृढी़करण संस्कार दिया। कार्यक्रम की शुरुआत श्रेद्ध आदरणीय पल्ली पुरोहित फादर कलास्टन लुकश ने  बिशप स्वामी के भव्य स्वागत के साथ में किया एवं बुके द्धारा स्वामी जी का स्वागत किया गया, जिसमें बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर उनका मन मोह लिया और वहीं प्रार्थना सभा का भव्य आयोजन किया गया जिसमें अपने चर्च के सदस्यों के बच्चों को संस्कार दिया गया जिसमें पवित्र आत्मा द्धारा सभी को संस्कार देने का काम बिशप आदरणीय स्वामी जी द्वारा किया गया वहीं प्रार्थना सभा के बाद सभी से स्वामी जी ने मुलाकात की और सभी विशवासियों को ईश्वर का आशीर्वाद प्रदान किया। अंतिम प्रार्थना और गीतों के साथ चर्च गूंज उठा और हर तरफ ईश्वर की स्तुति और जयकार की गूंज उठी। वहीं फादर कलास्टन ने सभी को आशीर्वाद प्रदान किया और सभी को समारोह को एकजुट होकर मनाने के लिए धन्यवाद दिया। मौके पर सभी ईसाई लोग उपस्तिथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top