विकासनगर देहरादून उतराखंड के सेंट पाॅल चर्च में पवित्र परिवार दिवस को मनाया गया जिसमें श्रेद्धय फादर मुकेश मिंज ने इस दिवस की महत्वता बताते हुए प्रकाश डाला, सभी को पवित्र और आदर्श परिवार के माता मरियम , संत युसुफ और बालक यीशु की तरह अपना जीवन पवित्रता से बिताना चाहिए एंव सभी बच्चों को प्रभु यीशु की तरह अपने माता पिता का आदर एवं कहना मानना चाहिए साथ ही साथ 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को उपहार भी बांटे सिस्टर मर्सी द्धारा सभी बच्चों को उपहार बांटें गये। मौके पर चर्च के सभी सदस्य उपस्तिथ रहे।
सेंट पाॅल चर्च विकासनगर देहरादून में पवित्र परिवार दिवस के अवसर पर बच्चों को उपहार बांटे।
