उतराखंड के विकासनगर देहरादून में सेंट पाॅल चर्च में रात्रि और सुबह प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया जिसमें सभी ईसाई धर्म के लोगों ने भाग लिया और पूजन पद्धति में सम्मिलित होकर प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिन के पर्व क्रिसमस को बडी़ ही धूमधाम से मनाया, श्रेद्धय फादर मुकेश मिंज ने मिस्सा बलिदान में सभी लोगों के लिए प्रार्थना की साथ ही भारत वर्ष और भारत देश के सभी लोगों और शासकों के लिए एवं उनके परिवारों के लिए भी प्रार्थना की ईश्वर सभी पर अपना प्रेम और आशीर्वाद बरसाये साथ ही साथ अपने प्रवचनों में प्रभु यीशु मसीह के जन्म के बारे में संदेश दिया और सभी को अंत में क्रिसमस और नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
सेंट पाॅल चर्च विकासनगर देहरादून उतराखंड में बड़ी धूमधाम से क्रिसमस पर्व मनाया गया साथ ही प्रेम और सौहार्द का संदेश और देश के लोगों और शासकों के लिए भी प्रार्थना में ईश्वर का आशीर्वाद माँगा गया ।
