Close

सेंट पाॅल चर्च में ग्रेंड पेरेंट्स डे के साथ ही साथ पेरिस में ट्रांसफर हुईं धर्म बहनों का भी स्वागत किया गया।

उत्तराखंड के देहरादून विकासनगर पल्ली में ग्रेड पेरेंट्स डे का आयोजन किया गया जिसमें पल्ली कि सभी ग्रेंड पेरेन्ट्स को उपहार देकर  बच्चों ने सम्मानित किया साथ ही साथ एक प्रोग्राम का भी आयोजन किया। पल्ली में कई धर्म बहनों का तबादला हुआ उनका भी पल्ली में स्वागत किया गया। पल्ली के धर्म पुरोहित फादर मुकेश मिंज ने अपने प्रवचनों के साथ सभी को आशीर्वाद दिया और नई धर्म बहनों का स्वागत किया एंव सभी ग्रेंड पेरेन्ट्स को बधाई दी।

मौके पर उपस्थित रहे – श्रीमती कान्ता जाॅन, श्रीमती सुषमा मैसी, श्रीमती अरूणा , श्रीमती रैनी जाॅन, श्रीमान राजीव जाॅन, श्रीमान दीपक जाॅन, श्रीमान रोबट एम्बरोज , पल्ली के सभी लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top