Close

सेंट जेम्स चर्च विकासनगर (सीएनआई) देहरादून उतराखंड में क्रिसमस पर्व में प्रार्थना सभा आयोजित की गई।

सीएनआई सेंट जेम्स चर्च विकासनगर देहरादून उतराखंड में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं ने बडे़ ही उत्साह और पवित्र आत्मा की शक्ति से भरकर प्रभु यीशु के जन्म दिन के गीतों को गाया, माहौल ऐसा रहा कि वहाँ से किसी का भी उठने का मन नहीं हो रहा ईश्वर की भक्ति और सानिध्य में लोगों ने सभी के लिए प्रार्थना की भारत देश और देश वासियों के लिए भी प्रार्थना की गई, भीड़ हर तरफ उमड़ पड़ती रही चर्च के बाहर भी लोगों की इतनी भीड़ रही पास्टर साहब ने सभी के लिए प्रार्थना की और क्रिसमस पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी साथ ही साथ प्रेम, अमन, शांति का संदेश सभी के लिए दिया और चर्च से जूलूस बाजार में बैंड बाजों और झाकियों के रूप में प्रभु के जन्म दिन का संदेश देते हुए निकला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top