श्रीमती, इन्दु वर्मा, थाना इंचार्ज लाल कुरती मेरठ, द्धारा सेंट जोसेफ इण्टर काॅलेज मेरठ के प्रतिभा वन छात्रों को सम्मानित किया, लखनऊ में आयोजित सुबरूतो मुखर्जी 63 वाॅं फुटबॉल टूर्नामेंट में सेंट जोसेफ इण्टर काॅलेज मेरठ के छात्रों ने उत्तम प्रर्दशन किया जिसके लिए छात्रों को सर्टिफिकेट एंव पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। फादर जाॅन चिमन द्धारा सभी को बधाई का संदेश एंव आशीर्वाद दिया एंव भविष्य में और ऊंचाईयों को छूने का संदेश और आशीर्वाद प्रदान किया। मेरठ के छात्रों का सदैव हर चीज में उत्तम प्रर्दशन रहता है और अपने विधालय का नाम सदैव ऊंचाईयों पर रखने का धैय रहता है। लखनऊ उत्तर प्रदेश तक अपने विधालय का नाम रोशन किया और प्रदेश के और अन्य प्रदेश में भी।
मौके पर उपस्थित रहे विधालय के प्रधानाचार्य एंव सभी शिक्षकगण , साथ ही सभी विधार्थीगण्।