फ्रांसिसकन सिस्टर लेडी आफ ग्रेसस काॅन्गरिगेंशन की सुपिरयर जनरल रेवरेंड सिस्टर सिंदु सेंट मेरिज काॅन्वैन्ट स्कूल विकासनगर देहरादून उतराखंड के निरिक्षण के लिए पहुंची, उनके पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया, रेवरेंड सिस्टर मर्सी (मैनेजर) और रेवरेंड सिस्टर रोजेटा (प्रधानाचार्या), रेवरेंड सिस्टर जोवेटा (उप- प्रधानाचार्या), रेवरेंड सिस्टर मौली (प्राइमरी सैकशन इंचार्ज) एवं अन्य धर्म बहनों द्वारा उनका स्वागत किया गया, सिस्टर मर्सी और सिस्टर रोजेटा द्धारा बुके देकर उनका जोर द्धारा स्वागत किया गया, वहीं विधालय के विधार्थियों द्धारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया और साथ ही साथ सिस्टर ने सभी को संबोधित भी किया और उसके उपरांत सभी कक्षाओं में भ्रमण कर पूरी गहनता से निरिक्षण किया और सभी से पूछताछ और वार्तालाप भी की शिक्षकों और विधार्थियों से विषयों सहित जानकारी भी हर कक्षा में जाकर ली और पूर्ण गहनता से हर चीज की जांच की सभी चीज सिस्टर को व्यवस्थित रूप में और अनुशासन में मिली।
सुपिरयर जनरल आदरणीय सिस्टर सिंदु सेंट मेरिज काॅन्वैंन्ट स्कूल विकासनगर देहरादून उतराखंड में निरिक्षण हेतू पहुंची जहाँ मैनेजर सिस्टर मर्सी और प्रधानाचार्या सिस्टर रोजेटा द्धारा उनका भव्य स्वागत किया गया।
