सीबीएसई के विधालयों के सहोदय ग्रुप द्धारा बाॅस्केटबाल और वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वाॅलीबाॅल के अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मनदीप मान जी का भव्य स्वागत किया गया हरबर्टपुर के सेंपियंस स्कूल को इस बार खेलों का आयोजन कराने के लिए चयनित किया गया जहाँ सभी विधालयों से टीमें उपस्तिथ रही वहीं बाॅस्केटबाॅल प्रतियोगिता में विकासनगर सेंट मेरिज स्कूल ने टूर्नामेंट को जीतकर खिताब अपने नाम किया कोच निर्मल भंडारी के नेतृत्व में टूर्नामेंट जीता गया।
और मुख्य अतिथि से राष्ट्रीय मानवधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग उतराखंड प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार (जाॅन) ने भी मुलाकात की और पुराने पलों को भी अन्तर्राष्ट्रीय प्लेयर मनदीप मान जी के साथ साजा किया।
मौके पर उपस्तिथ रहे – विधालय के चैयरमैन महोदया, सेकरटरी महोदय, प्रधानाचार्या, सभी स्टाॅफ, सभी स्कूलों के कोच और सहयोगी और सभी खिलाड़ी।