मेरठ के सरधना में हर वर्ष की भाॅंती इस वर्ष भी कृपाओं की माता सरधना चर्च में वार्षिक उत्सव शुरू हो गया है जिसमें विभिन्न राज्यों से एंव देश- विदेश से लोगों का उझूम उमड़ पड़ता है, अपनी मन्नतों को पूरा करने के लिए एंव माता मरियम के आदर में लोग दूर दूर से आते हैं, उत्तर प्रदेश के मेरठ में यह वार्षिक उत्सव हर वर्ष लगता है इस वर्ष भी प्रशासन ने सभी इंतजाम किये है और सरधना चर्च के पल्ली पुरोहित ने सभी इंतजामों को अमली जामा पहनाया है और शनिवार को विशेष प्रार्थना के साथ धव्जा रोहण होगा एंव रविवार को महा सभा एंव मिस्सा बलिदान अलग अलग समय पर और भाषाओं में होगी एंव रविवार शाम को जूलूस चर्च से सेंट चालरस इंटर कॉलेज सरधना तक पद यात्रा जूलूस निकलेगा । दूर दूर से आये लोग मन्नतों को पूरा करने के लिए भण्डारों का आयोजन किया जाता है।
सरधना मेरठ में कृपाओं की माता (माँ मरियम) का वार्षिक समारोह का आयोजन प्रारम्भ हो गया ।
