थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे को इस तरह सेवा विस्तार दिए जाने का यह बेहद दुलर्भ मामला है. इससे पहले एक ही बार ऐसा मौका आया है, वह 1970 के दशक की शुरुआत में. तब की इंदिरा गांधी सरकार ने तत्कालीन आर्मी चीफ जनरल जीजी बेवूर के सर्विस पीरियड को एक साल के लिए बढ़ा दिया था.
Source
सरकार ने बढ़ाई आर्मी चीफ मनोज पांडे की सर्विस, 50 साल में पहली बार हुआ ऐसा
