श्रीमती कान्ता (जाॅन) की सेवानिवृत्ति के दौरान सभी कर्मचारी, अधिकारीगण एंव परिवार के सभी सदस्य और समाज के लोग उपस्तिथ रहे, यूजीवीएनएल में अपनी सेवाओं और जिम्मेदारी को बखूबी निभा कर वह सेवानिवृत्त हुई, वहीं विदाई के समारोह में उनके द्वारा अपनी जिम्मेदारी को बहुत ही बखूबी तौर पर निभाने के लिए सभी अधिकारियों द्वारा उनकी तारीफ की, अपने जीवन में संघर्ष करते हुए उन्होंने साथ ही साथ अपनी शिक्षा भी पूर्ण की और वह ग्रेजुएशन कर पायीं वहीं विभाग द्वारा उनके कार्यो के लिए उन्हें सम्मानित भी किया वहीं सभागर के भरे होने पर अधिकारियों ने भी अचम्भा किया और हर तरफ से तारीफ ही तारीफ और तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई पडी, सभागर में स्टाॅफ से लेकर अधिकारियों तक सभी भावुक हो गये और जमकर उनके कामों और जिम्मेदारियों की तारीफ और सभी को ऐसे ही अपने कामों को निभाने के लिए प्रेरित भी किया, वहीं परिवार के सदस्यों ने भी उनके कामों की तारीफ की वही वह पहली महिला जो पाॅवर हाउस में कार्य करने के लिए रही और भावुक विदाई के साथ उपहारों ने भी उनका स्वागत किया सभी की आखें नम थी पर शांम यादगर रहीं सभी ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
श्रीमती कान्ता(जाॅन)की सेवानिवृत्ति पर सभी अधिकारियों ने भव्य स्वागत कर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी एंव उनके अग्रिम भविष्य की मंगलमय कामनाएँ की साथ ही साथ भावुक बिदाई भी की।
